Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के भूपगढ़ टोला जोत में बीती रात एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका राजकुमारी देवी (45) पत्नी सुरेश यादव की मौत की सूचना मिलने पर गोला पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक गोला एवं क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थल निरीक्षण करते हुए परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ की।
ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे मृतका के परिवार की ओर से उनकी भतीजे ईश्वर चंद यादव निवासी सिहोड़वा थाना झंगहा को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। ईश्वर ने तत्काल गोला पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद भतीजे ने ससुराल पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया।
नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, एकतरफा प्रेम में गंवाई जान; आखिर क्यों?
आरोप पत्र में इनके नाम शामिल
दिए गए आरोप में मृतका के पति सुरेश यादव उर्फ गुड्डू समेत परिवार के कई सदस्यों का नाम शामिल है। आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले लंबे समय से उसे मारते-पीटते एवं प्रताड़ित करते थे। भतीजे का कहना है कि यह जानकारी मृतका की बेटी अंकिता यादव नियमित रूप से उन्हें देती रही थी। तहरीर के अनुसार बीती रात प्रॉपर्टी और घरेलू विवाद के चलते साजिशन राजकुमारी की हत्या की गई।
मृतका की बेटी ने खोला पारिवारिक विवाद का राज
मृतका की बेटी अंकिता, जो कि गोरखपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है, ने बताया कि उसके पिता सुरेश यादव 12 वर्षों तक थाईलैंड में रहने के बाद हाल ही में घर लौटे थे। इस दौरान उनका गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध बन गया था। बेटी का आरोप है कि पिता सहित ससुराल परिवार प्रॉपर्टी पर कब्जे की नीयत से उसकी माँ को लगातार प्रताड़ित करते रहे।
चोरी की चोरी ऊपर से सीनाजोरी! Asia Cup ट्रॉफी पर BCCI टशन दिखा रहे नकवी, जय शाह सिखाएंगे सबक?
अंकिता ने कहा कि गुरुवार को वह कॉलेज से आने के बाद पूरी रात और दिन अपनी मां को फोन करती रही लेकिन फोन नहीं उठा। शुक्रवार सुबह उसके चाचा ने फोन कर बताया कि उसकी मां ने फांसी लगा ली, साथ ही यह भी कहा कि जो भी होता था, पुलिस को कुछ न बताना। बेटी का आरोप है कि हत्या गुरुवार को ही कर दी गई थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

