

घर में घुसकर आलमारी तोड़कर मंगलसूत्र और मोबाइल चोरी करने के मामले में गीडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में घुसकर चोरी करने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में
गोरखपुर, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गीडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घर में घुसकर आलमारी तोड़कर मंगलसूत्र और मोबाइल चोरी करने के मामले में गीडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक किशोर आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन और सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला थाना गीडा क्षेत्र के बाघागाड़ा इलाके का है, जहां 20 जुलाई की रात अभियुक्त अभय निषाद और उसके नाबालिग साथी ने एक घर में घुसकर आलमारी तोड़ दी और उसमें रखा मंगलसूत्र व मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए थे।
इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना गीडा में मु0अ0सं0 442/2025 धारा 331(4), 305 भा0दं0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गीडा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शुभम श्रीवास्तव, कांस्टेबल राजेश चौधरी, सुभाषचंद्र यादव, प्रवीण कुमार और प्रेम प्रकाश की टीम गठित कर तलाश शुरू की गई।
विधिक कार्रवाई शुरू
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभय निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी बाघागाड़ा को चोरी के मंगलसूत्र और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके किशोर साथी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामदगी के बाद मामले में धारा 317(2) भा0दं0सं0 की बढ़ोत्तरी कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, अभय निषाद और उसका साथी पहले भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं और क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के पीछे इनकी भूमिका की जांच की जा रही है। बरामद सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल जल्द ही वादी को सुपुर्द किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सघन चेकिंग और गश्त कर रही है। जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।