गोरखपुर के वकील ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को दी जान से मारने की धमकी, गाजियाबाद से हुआ गिरफ्तार, जानें क्यों किया ये कांड

आरोपी की पहचान श्लोक नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। जो पेशे से रजिस्ट्री करवाने का कार्य करता है और खुद को वकील बताता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 June 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान श्लोक नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। जो पेशे से रजिस्ट्री करवाने का कार्य करता है और खुद को वकील बताता है। पुलिस को उससे वकालत की डिग्री के साथ-साथ फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और फिलहाल गाजियाबाद की न्यू पंचवटी कॉलोनी में अपनी मां के साथ रह रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में श्लोक ने बताया कि उसकी पत्नी उसे डेढ़ साल पहले छोड़कर चली गई थी और अब दिल्ली के नरेला में रहती है। वह इस पारिवारिक तनाव से डिप्रेशन में चला गया था और नशा करने लगा था। उसने स्वीकार किया कि पांच जून की रात उसने पहले अपनी पत्नी को फोन किया और फिर गाजियाबाद पुलिस को फोन कर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन पत्नी के घर के अंदर फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी ने यह सब अपनी पत्नी को फंसाने के मकसद से किया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।

फोन ट्रेस कर पुलिस ने पकड़ा

गुरुवार की रात करीब 11 बजे गाजियाबाद पुलिस को एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें कॉलर ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस सक्रिय हो गई। कॉलर का फोन कुछ ही देर में बंद हो गया, लेकिन पुलिस ने तकनीकी सहायता से सिम कार्ड की जांच की तो वह गोरखपुर में पंजीकृत पाया गया।

मानसिक स्थिति को लेकर पूछताछ जारी

इसके बाद पुलिस ने देर रात और अगले दिन तक लगातार छापेमारी की और शनिवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में है और उससे फोन की बरामदगी के साथ-साथ धमकी के पीछे की मानसिक स्थिति को लेकर पूछताछ की जा रही है।

गाजियाबाद में दर्ज हुआ मुकदमा

गाजियाबाद कोतवाली में आरोपी श्लोक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी ने मुख्यमंत्री को ही धमकी देने का निर्णय क्यों लिया। क्या इसके पीछे केवल पारिवारिक कलह थी या कोई और मकसद भी छिपा है, इसकी जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जाएगी।

Location : 

Published :