हिंदी
जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में की गई। पढिए पूरी खबर
दो अभियुक्तों को दबोचा
गोरखपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में की गई। दोनों अभियुक्तों पर प्लांट पर कार्यरत कर्मियों की गंभीर पिटाई कर उन्हें जान से मारने का प्रयास करने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
घटना के अनुसार, पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर बताया कि प्लांट पर काम करने वाले कर्मचारी सिमेंट उतारकर ट्रक वापस लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक चार पहिया वाहन से 6 से 7 लोग पहुंचे और उन्होंने बिना किसी कारण के ट्रक चालक को बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे जबरदस्ती उठाकर प्लांट पर ले आए। आरोपियों ने वहां मौजूद वादी के भतीजे और प्लांट इंचार्ज पर भी जानलेवा हमला किया। इस पिटाई में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खोराबार में मुकदमा संख्या 702/25 बीएनएस की धाराओं 191(2), 115(2), 109, 324(4), 127(2), 309(6) में दर्ज किया गया।
चीखती रही बच्ची, भाई नोंचता था शरीर… प्राइवेट पार्ट से खून: पढ़ें फर्रुखाबाद का दिल दहलाने वाला वाक्य
मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी लहसड़ी थाना रामगढ़ताल तथा राहुल पुत्र बुंदेलाल चौधरी निवासी लहसड़ी टोला भागलपुर थाना खोराबार के रूप में हुई है। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दे रही है।
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, जानें पूरा मामला
अपराधियों में भय का माहौल
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल गोविंद लाल, कांस्टेबल अमित यादव और कांस्टेबल प्रवीण यादव शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है तथा अपराधियों में भय का माहौल साफ देखा जा सकता है।