Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो की एर्टिगा से भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के नगवां प्रेम पक्का बाजार के पास बुथवार को दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आयी है। हादसे में मुंडन संस्कार से लौट रहे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 October 2025, 8:20 PM IST

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के नगवां प्रेम पक्का बाजार के पास बुधवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मुंडन संस्कार से लौट रहे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रामजानकी मार्ग पर दो वाहनों स्कॉर्पियो और एर्टिगा के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत से चीख-पुकार मच गई। घटना में एर्टिगा सवार छह महिलाएं और बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, जबकि स्कॉर्पियो सवार लोग मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटाई टिकर गांव निवासी विजय प्रताप यादव का परिवार बुधवार को अपने छह माह के पुत्र देवांश यादव का मुंडन संस्कार कराने सरयू नदी तट स्थित बारानगर कालिका मंदिर गया था। दोपहर में संस्कार संपन्न होने के बाद शाम करीब चार बजे सभी परिजन एर्टिगा (UP53 FC 7412) से घर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन नगवां प्रेम पक्का बाजार के समीप पहुंचा, तभी उरुवा की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UP58 AJ 6001) ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एर्टिगा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग घायल होकर कराह उठे।

घायलों के नाम

घायलों में सुनीता देवी (40 वर्ष) पत्नी वीरेन्द्र कुमार, कृष्णा यादव पत्नी विजय प्रताप यादव, कंचन यादव, शिवांश यादव (9 वर्ष), प्रियांश यादव (8 वर्ष), रैशी यादव (13 वर्ष) तथा सरया मोहलिया निवासी चालक दिवेश यादव (25 वर्ष) शामिल हैं। घटना में विजय प्रताप की पुत्री आर्या यादव (15 वर्ष) बाल-बाल बच गई।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में शराब पीकर नाव चलाना पड़ा भारी, दो नाविकों को मिली ये सजा

हादसे के बाद पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी में सवार परिजनों ने सभी घायलों को निकालकर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया।

बंदर के गाड़ी के ऊपर कूदने से बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो बहुत तेज गति से आ रही थी और अचानक गाड़ी पर बंदर के कूद जाने से वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। काले रंग की स्कॉर्पियो के पीछे अनिल यादव भावी प्रत्याशी जिला पंचायत लिखा हुआ स्टिकर लगा हुआ था। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार तीनों लोग मामूली चोट लगने के बावजूद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

गोरखपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: मारपीट और मोटरसाइकिल जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर पड़े मलबे को हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 October 2025, 8:20 PM IST