

गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सेक्टर 13 में बुधवार शाम करीब 4 बजे पारस दूध फैक्ट्री में हुए गैस विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गीडा सेक्टर 13 की फास्ट फूड फैक्ट्री में गैस विस्फोट
गोरखपुर : गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र गीडा के सेक्टर 13 में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक फास्ट फूड बनाने वाली फैक्ट्री में हुए गैस विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। इस भीषण विस्फोट में सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें से उमर फारूक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री से निकलता धुआं और आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
सभी घायल मजदूरों को तत्काल पिपरौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टर लगातार उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता उमर फारूक की हालत को लेकर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना है।
शुरुआती जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है, जिसे इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। हादसे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस हादसे ने गीडा जैसे औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजदूरों के परिजनों में गुस्सा है और वे फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को दुखद और चिंताजनक बताया है और प्रशासन से औद्योगिक इकाइयों के नियमित निरीक्षण और कड़ी निगरानी की मांग की है।
यह हादसा न सिर्फ मानवीय त्रासदी है, बल्कि औद्योगिक सुरक्षा की अनदेखी के गंभीर परिणामों की चेतावनी भी है। जवाबदेही तय करना और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना अब प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी बन गई है।
Aligarh News: अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में फायरिंग से मचा हड़कंप, डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर की हड़ताल
No related posts found.