गोरखपुर: लो-स्कोरिंग थ्रिलर में दूबे बिल्डिंग मैटेरियल की शानदार जीत, फाइनल में बनाई जगह; UPL सीजन-3 अपने शिखर पर

जिले के नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर-7 स्थित स्वर्गीय बृंदावन त्रिपाठी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उनवल प्रीमियर लीग (UPL) सीजन-3 का पांचवां दिन दर्शकों के लिए पूरी तरह रोमांच से भरा रहा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 25 December 2025, 6:42 PM IST

Gorakhpur: जिले के नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर-7 स्थित स्वर्गीय बृंदावन त्रिपाठी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित उनवल प्रीमियर लीग (UPL) सीजन-3 का पांचवां दिन दर्शकों के लिए पूरी तरह रोमांच से भरा रहा। दिन का हर मुकाबला सांसें थाम देने वाला साबित हुआ। आखिरी लीग मैच से लेकर टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल तक मैदान पर संघर्ष, रणनीति और शानदार क्रिकेट का बेहतरीन नजारा देखने को मिला।

यह है पूरा मामला 

दिन का सबसे अहम लीग मुकाबला न्यूमार्डन मोहन पब्लिक स्कूल और एम.के.एस. क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमें इस मैच में अपना सम्मान बचाने के इरादे से उतरी थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूमार्डन मोहन पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 73 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम.के.एस. क्रिकेट क्लब की टीम न्यूमार्डन के अनुशासित गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई और महज 8 ओवरों में 54 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इस तरह न्यूमार्डन मोहन पब्लिक स्कूल ने आखिरी लीग मुकाबला जीतकर अपना अभियान सम्मानजनक अंदाज में समाप्त किया।शानदार प्रदर्शन के लिए देवी दयाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Maharajganj News: मधवलिया में तेंदुए की दस्तक, बकरी का किया शिकार

इसके बाद दिन का सबसे रोमांचक और निर्णायक मुकाबला यानी पहला सेमीफाइनल दूबे बिल्डिंग मैटेरियल और टीम जय हो के बीच खेला गया। टॉस जीतकर टीम जय हो ने पहले दूबे बिल्डिंग मैटेरियल को बल्लेबाजी का न्योता दिया। दबाव भरे इस मुकाबले में दूबे की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी और 10 ओवर के मैच में 9 ओवर 1 गेंद पर महज 55 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। कम स्कोर होने के बावजूद दर्शकों की उम्मीदें बनी रहीं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम जय हो की शुरुआत बेहद खराब रही। दूबे बिल्डिंग मैटेरियल के गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, वहीं क्षेत्ररक्षकों ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए हर रन के लिए संघर्ष कराया।

उतार-चढ़ाव से भरे इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में टीम जय हो 10 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 46 रन ही बना सकी। इस तरह दूबे बिल्डिंग मैटेरियल ने रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

नैनीताल की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा विंटर कार्निवाल, सात दशक पुराने इतिहास की ताज़ा धड़कन

इस यादगार जीत के नायक रहे उपकप्तान मोइन अली, जिन्होंने शानदार क्षेत्ररक्षण और सूझबूझ भरी रणनीति से मैच का पासा पलट दिया। वहीं कोच दिनेश साहनी की सटीक टीम रणनीति ने हारती हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोइन अली को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

अब टूर्नामेंट अपने निर्णायक मोड़ पर है। कल दूसरा सेमीफाइनल पीसीसी क्रिकेट क्लब और हरिओम फिटनेस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में दूबे बिल्डिंग मैटेरियल से भिड़ेगी, जहां दर्शकों को एक और रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 December 2025, 6:42 PM IST