Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: उपनिदेशक पंचायत ने किया गांवों का औचक निरीक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन पर दिया जोर

गोरखपुर विकास खंड गोला के ग्राम पंचायत मदरहां और नेवाईजपार में शुक्रवार को उपनिदेशक पंचायत गोरखपुर मंडल हिमांशु शेखर ठाकुर ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत किए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर: उपनिदेशक पंचायत ने किया गांवों का औचक निरीक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन पर दिया जोर

Gorakhpur: गोरखपुर विकास खंड गोला के ग्राम पंचायत मदरहां और नेवाईजपार में शुक्रवार को उपनिदेशक पंचायत गोरखपुर मंडल हिमांशु शेखर ठाकुर ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत किए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। यह निरीक्षण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने पंचायत भवन मदरहां में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने पंचायत सहायक को सभी कार्यों का व्यवस्थित ब्यौरा रखने के लिए एक सुसज्जित रजिस्टर अनिवार्य रूप से तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत में बने रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण नहीं हो रहा है। इस पर उपनिदेशक ने ग्राम पंचायत सचिव मुनिल सिंह और ग्राम प्रधान को वर्मी कम्पोस्ट के मानक और तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए इसका निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपनिदेशक ने सभी ग्राम पंचायतों को आरआरसी सेंटर में वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण अनिवार्य रूप से करने और डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण गाड़ी के माध्यम से कचरे का संग्रह कर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्राम पंचायतों की आय में भी वृद्धि होगी। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव विकास कुमार, मुनिल सिंह, ग्राम प्रधान मोहन सोनकर, आनंद यादव, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नवनीत श्रीवास्तव, गुलशन सिंह, पंचायत सहायक गिरजा शंकर, दुर्विजय, धनंजय यादव, बलराम और शुभनाथ उपस्थित रहे।

उपनिदेशक के इस दौरे से ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कार्यों में तेजी लाने की उम्मीद है। यह कदम स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Exit mobile version