Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: डीडीओ राजमणि वर्मा ने किया वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

जिले में गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) राजमणि वर्मा ने ब्लॉक सरदारनगर स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का गहन निरीक्षण किया। पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर: डीडीओ राजमणि वर्मा ने किया वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

गोरखपुर: जिले में गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) राजमणि वर्मा ने ब्लॉक सरदारनगर स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र चवरी का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला में रखे गए गोवंशों की देखभाल, चारा-पानी की उपलब्धता, चिकित्सा व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।

संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान डीडीओ राजमणि वर्मा ने गोशाला कर्मियों से गोवंश की वर्तमान संख्या, चारे की आपूर्ति व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं और रख-रखाव से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोवंश को समय पर पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में पशुओं को भोजन या पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 रखरखाव से ही बीमारियों की संभावना

डीडीओ ने गोशाला परिसर की सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि नियमित सफाई और रखरखाव से ही बीमारियों की संभावना कम होती है। उन्होंने निर्देश दिया कि गोशाला परिसर में कीचड़, दुर्गंध या गंदगी न फैले, इसके लिए प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। पशुओं के ठहराव स्थानों पर सूखी बिछावन की व्यवस्था और छायादार शेड की उपलब्धता बनाए रखी जाए।

सांस्कृतिक मूल्यों और करुणा का प्रतीक

पशु चिकित्सक से बातचीत के दौरान डीडीओ ने बीमार या कमजोर गोवंशों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और यदि कोई पशु अस्वस्थ पाया जाए तो तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जोर दिया कि गो संरक्षण केंद्र केवल आवारा पशुओं के रख-रखाव का स्थल नहीं है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और करुणा का प्रतीक भी है।

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ए.के. 47 गैंग के तीन और सदस्य गिरफ्तार, कुल 21 सलाखों के पीछे

अभिलेखों की जांच करते हुए निर्देश

डीडीओ राजमणि वर्मा ने गोशाला के अभिलेखों की जांच करते हुए निर्देश दिया कि चारा, दवा, चिकित्सा सुविधाओं और आगमन-व्यय का रजिस्टर अद्यतन रखा जाए। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रविष्टियां समय पर दर्ज की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और पशु विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि गोवंशों के संरक्षण एवं देखभाल में कोई कमी न रहे।

गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर चोर गिरफ्तार, कबूल की कई वारदातें

निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, पशु चिकित्सक, संबंधित अधिकारी और केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। डीडीओ ने अंत में कहा कि गोवंश संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है और इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाना चाहिए।

Exit mobile version