Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Crime: सहजनवां पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

जनपद गोरखपुर के थाना सहजनवां पुलिस को चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश व पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत सहजनवां थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे की अगुवाई में पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur Crime: सहजनवां पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के थाना सहजनवां पुलिस को चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश व पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत सहजनवां थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे की अगुवाई में पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 1. दुर्बल पुत्र हरीलाल तथा 2. पिंटू उर्फ सचिव कुमार पुत्र रामकरन, निवासीगण बाहिलपार, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर शामिल हैं। यह दोनों अभियुक्त थाना सहजनवां में पंजीकृत मुकदमा संख्या 440/2025 व 298/2025 में वांछित चल रहे थे। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 305, 331(4) एवं 317(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी के दो गैस सिलेंडर, एक कटर मशीन और एक टुल्लू पंप बरामद किया है। यह सामान उन्होंने हाल ही में क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था। पुलिस की सक्रियता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इनकी पहचान कर गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को उ0नि0 राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिनके साथ उप निरीक्षक जितेंद्र यादव और कांस्टेबल शुभम सिंह भी टीम में शामिल थे। पूरे अभियान की निगरानी थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने की।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दोनों चोर इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। इनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। साथ ही पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अतिरिक्त धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सहजनवां पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

Exit mobile version