Gorakhpur Crime: संगठित अपराध पर पुलिस की करारी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तारी

जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, नकबजनी, लूट व छिनैती की घटनाओं में लिप्त एक कुख्यात गिरोह के तीन सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 9:22 PM IST

Gorakhpur:  जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगढ़ताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, नकबजनी, लूट व छिनैती की घटनाओं में लिप्त एक कुख्यात गिरोह के तीन सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में की गई।

यह है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना सागर गौड़ पुत्र हरीश गौड़, निवासी बड़गो मौलवी चक थाना रामगढ़ताल, अपने अन्य साथियों जितेन्द्र निषाद पुत्र राम किशुन निवासी पथरा तथा करन कन्नौजिया उर्फ संदीप कुमार पुत्र जमुना कन्नौजिया निवासी बड़गो धोबीयान टोला के साथ मिलकर संगठित रूप से अपराध करता रहा है। यह गिरोह भौतिक व आर्थिक लाभ के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, लूट और छिनैती जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता था।

लंदन की सड़कों पर पान-गुटखा के दाग: महिला पत्रकार के वीडियो ने मचाया बवाल, भारतीय यूजर्स भी हुए शर्मिंदा

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरोह के सदस्यों का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है। गैंग लीडर सागर गौड़ पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, छिनैती सहित करीब तीन दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं, जितेन्द्र निषाद पर भी चोरी, नकबजनी, लूट, आयुध अधिनियम, एससी/एसटी एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। तीसरा आरोपी करन कन्नौजिया उर्फ संदीप कुमार भी हाल के वर्षों में दर्ज कई मामलों में नामजद रहा है।

पुलिस का कहना है कि गिरोह की गतिविधियों से क्षेत्र में आमजन के बीच भय और आतंक का माहौल बना हुआ था। इनके स्वतंत्र विचरण से लगातार अपराध बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा गैंग चार्ट को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके बाद थाना रामगढ़ताल पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्रॉप-ऑफ लेन के बदले नियम, पार्किंग शुल्क में बदलाव से यात्रियों को मिलेगी राहत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में संगठित अपराध, माफिया और आदतन अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 December 2025, 9:22 PM IST