Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: सीएमओ ने सहजनवां CHC में की एम्बुलेंस सेवाओं की जांच, लाभार्थी से लिया फीडबैक

जनपद में संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने शुक्रवार को सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंच कर एम्बुलेंसों की औचक जांच की।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur: सीएमओ ने सहजनवां CHC में की एम्बुलेंस सेवाओं की जांच, लाभार्थी से लिया फीडबैक

Gorakhpur: जनपद में संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने शुक्रवार को सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंच कर एम्बुलेंसों की औचक जांच की।

इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग सरकारी एम्बुलेंसों के भीतर मौजूद प्राथमिक उपचार दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा रखे गए मूवमेंट व सेवा रिकॉर्ड की बारीकी से जांच-पड़ताल की।

सीएमओ ने लाभार्थी से जाना हाल

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने एक एम्बुलेंस की लॉगबुक से सीधे लाभार्थी का नंबर लेकर उन्हें फोन कर सेवा की तस्दीक भी की। उन्होंने पूछा कि एम्बुलेंस समय पर पहुँची या नहीं, चालक व कर्मियों का व्यवहार कैसा रहा, और कहीं सेवा के बदले पैसे तो नहीं मांगे गए। लाभार्थी ने सेवा को संतोषजनक बताया, जिसे सुनकर सीएमओ ने स्थानीय प्रशासन को सेवा को इसी स्तर पर कायम रखने के निर्देश दिए।

चिकित्सा अधीक्षक को दिया निर्देश

सीएमओ ने अधीक्षक डॉ. व्यास कुशवाहा को निर्देशित किया कि एम्बुलेंस की समय-समय पर रैंडम चेकिंग होती रहे, ताकि सेवा में पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में उपलब्ध दवाएं, ऑक्सीजन, प्राथमिक उपचार किट और अन्य उपकरण पूर्ण रूप से दुरुस्त स्थिति में रहने चाहिए।

गोरखपुर: CDO का बड़ा एक्शन, निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप में जंगल कौड़ियां के सचिव निलंबित

सीएमओ डॉ. झा ने जानकारी दी कि जिले में 108 नंबर की 46 तथा 102 नंबर की 50 एम्बुलेंस निःशुल्क संचालित हैं। इनमें 108 नंबर एम्बुलेंस आकस्मिक सेवा के लिए है, जबकि 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं एवं नवजात देखभाल हेतु पिक एंड ड्रॉप सुविधा प्रदान करती है।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सहजनवां सीएचसी व तुर्कमानपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की उपस्थिति पंजिका, फार्मेसी, पैथोलॉजी और ओपीडी सेवाओं की भी जांच की। सहजनवां सीएचसी में एक चिकित्सा अधिकारी व दो स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया।

Uttar Pradesh: गोरखपुर के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ़्तार, यह है योजना

इसी क्रम में एसीएमओ आरसीएच डॉ. ए.के. चौधरी ने जिला महिला अस्पताल में एम्बुलेंस की अलग से जांच की और सेवा को निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाए रखने के निर्देश दिए।

Exit mobile version