Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर : गोला में सरयू नदी में डूबे किशोर का शव 30 घंटे बाद बड़हलगंज में मिला, परिजनों में मचा कोहराम

गोरखपुर गोला में सरयू नदी में डूबे किशोर का शव 30 घंटे बाद बड़हलगंज में मिला, परिजनों में मचा कोहराम,पढिए पूरी खबर
Published:
गोरखपुर : गोला में सरयू नदी में डूबे किशोर का शव 30 घंटे बाद बड़हलगंज में मिला, परिजनों में मचा कोहराम

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में रविवार को सरयू नदी में नहाते समय डूबे किशोर का शव सोमवार देर रात करीब 30 घंटे बाद बड़हलगंज के पास नदी में उतराता हुआ मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक रामपुर बघौरा गांव निवासी विजय बहादुर का 17 वर्षीय पुत्र निखिल गुप्ता कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। रविवार सुबह वह घर से किताब खरीदने के लिए कस्बा निकला था, लेकिन दोस्तों के कहने पर वह कस्बा स्थित पक्का घाट पर स्नान करने चला गया। घाट पर स्नान करते समय निखिल नदी में बंधे एक बांस को पकड़कर नहाने लगा। इसी बीच अचानक बांस टूट गया और तेज धारा में निखिल बह गया। साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद घाट पर मौजूद लोग दौड़े, लेकिन तब तक निखिल गहरे पानी में समा चुका था।

शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम पसर गया और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। बाद में एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली।लगातार 30 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलने के बाद सोमवार देर रात करीब 11 बजे बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू नदी में एक शव उतराता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई, जिसमें उसकी पहचान निखिल के रूप में हुई। शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मां-बाप बेसुध होकर गिर पड़े और परिवार के लोग उन्हें संभालते रहे। बताया जा रहा है कि निखिल अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था और पढ़ाई में होशियार था। उसके पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, इस घटना के बाद निखिल के दोस्तों की भी हालत

बहन की संदिग्ध मौत: भाई ने लगाया ये बड़ा आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

 

Exit mobile version