गोरखपुर: वर्कमैन स्टाफ की अनदेखी पर फूटा आक्रोश, पीएनबी मंडल कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन

पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गोरखपुर मंडल के अंतर्गत कार्यरत वर्कमैन स्टाफ की लंबित समस्याओं को लेकर  बुधवार को बैंक प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया।प्रदर्शन पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय, नांगलिया हॉस्पिटल के बगल में,अलहदादपुर में आयोजित हुआ। पढिए पूरी खबर

Updated : 29 January 2026, 9:57 PM IST

गोरखपुर:  पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गोरखपुर मंडल के अंतर्गत कार्यरत वर्कमैन स्टाफ की लंबित समस्याओं को लेकर  बुधवार को बैंक प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया। यह प्रदर्शन पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय, नांगलिया हॉस्पिटल के बगल में, अलहदादपुर में आयोजित हुआ, जहां कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।

समाधान में लगातार उदासीनता

जानकारी के मुताबिक, स्टाफ एसोसिएशन ने मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, गोरखपुर को संबोधित एक प्रार्थना-पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि मंडल के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में तैनात वर्कमैन स्टाफ की समस्याओं के समाधान में लगातार उदासीनता बरती जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद उनकी जायज मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे उनमें भारी रोष व्याप्त है।

Dehradun Crime: विकासनगर में युवती की बेरहमी से हत्या, दवा लेने निकली थी…खेत में मिला लहूलुहान शव

 शीघ्र ही समस्याओं का समाधान

वहीं प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कार्यभार, स्थानांतरण, पदोन्नति, स्टाफ की कमी और कार्यस्थल से जुड़ी अन्य मूलभूत समस्याओं को अनदेखा किया जाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।

गोरखपुर में आवारा पशुओं का आतंक, कड़ाके की ठंड में रात भर जागने को मजबूर किसान

मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सकारात्मक पहल

जानकारी के मुताबिक, आंदोलन में बड़ी संख्या में वर्कमैन स्टाफ की मौजूदगी रही, जिससे मंडल कार्यालय परिसर में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बना रहा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि प्रबंधन उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सकारात्मक पहल करेगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 29 January 2026, 9:57 PM IST