गोरखपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

गोरखपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के कोपवां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में 8 वर्षीय मासूम अमरजीत की अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 24 मई को उस समय हुआ, जब अमरजीत अपने गांव की सड़क पर स्थित एक दुकान पर सामान लेने गया था। उसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मासूम गम्भीर हो गया था ,जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई ।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मासूम अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत जानीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे को पहले गोरखपुर और फिर लखनऊ ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार उसने दम तोड़ दिया।

घटना से आहत परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गोला थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके का दिल दहला कर रख कर दिया। दरअसल गोला-कौड़ीराम मार्ग पर रानीपुर पुल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की इलाज के दौरान मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

दो बाइकों की टक्कर

गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके का दिल दहला कर रख कर दिया। दरअसल गोला-कौड़ीराम मार्ग पर रानीपुर पुल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की इलाज के दौरान मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों की पहचान विनोद (35) पुत्र दूधनाथ, निवासी बर्राह और सचिन (20) पुत्र राजकुमार, निवासी अतरौरा के रूप में हुई है। दोनों ने बुधवार भोर में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार दूर जा गिरे।

Location : 

Published :