

जिले में मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है। ट्रेन अचानक डिरेल हो गई और पटरी से उतरकर डिब्बे पलट गए। हादसे की जांच के आदेश जारी हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
बुलंदशहर: जिले के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। टूडला से आ रही एक मालगाड़ी के दो डब्बे स्टेशन पर पहुंचते ही पटरी से उतर गए। यह घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और तत्काल सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय शुरू किए गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जैसे ही मालगाड़ी खुर्जा जंक्शन पर पहुंची, उसके दो डब्बे अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गए। घटना की आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है, जो राहत की बात है।
रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिसे दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
तकनीकी टीम कर रही मरम्मत का कार्य
रेलवे के तकनीकी अधिकारी लगातार ट्रैक की मरम्मत और डब्बों को हटाने के काम में जुटे हुए हैं, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके। वरिष्ठ डीएसटीई अलीगढ़ अनिल कुमार ने मौके से जानकारी देते हुए कहा, "तकनीकी टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह से बहाल कर लिया जाएगा।"
जांच के आदेश जारी
रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच के बाद ही मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों का पता चल पाएगा। प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी खामी या ट्रैक में हल्की खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि अन्य ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से हो सके।