

देवीपाटन मंडल के कमिश्नर को पत्र देकर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में हेरा-फेरी की शिकायत की है।
gonda news
गोंडा: नानपारा तहसील के नवाबगंज विकास खंड के शीतल गांव निवासी कुलदीप ने देवीपाटन मंडल के कमिश्नर को पत्र देकर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में हेरा-फेरी की शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम किसी और का है। और मिलते-जुलते नाम से किसी और को आवास दे दिया गया है। इस पर कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई करते हुए उप निदेशक पंचायत को 10 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कार्रवाई करने की मांग
बहराइच निवासी कुलदीप ने देवीपाटन मंडल के कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि आवास प्लस सूची के क्रमांक 25 पर आवास प्लस आईडी-140656216 पर दर्ज मीना देवी पत्नी राजाराम के जगह पर मीना देवी पत्नी बराती लाल को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने कमिश्नर से इस मामले की जांच कर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
साक्ष्यों के आधार पर जांच
देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उप निदेशक पंचायत गोंडा को निर्देश दिया है कि वे आवेदक के शिकायती प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों की स्वयं जांच कर दस दिन के अंदर दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।