हिंदी
गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि वह उसकी बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन भाई के विरोध के चलते उसने यह कदम उठाया।
आरोपी का फाइल फोटो
Ghaziabad: गाजियाबाद में प्रेम और रंजिश से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तुराबनगर निवासी सन्नी यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई पीयूष उर्फ नितिन (22) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल किया कि वह पीयूष की बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन पीयूष इसका विरोध करता था। इसी वजह से उसने उसकी हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है।
प्रेम कहानी बनी खूनी कहानी
एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडे ने बताया कि मृतक पीयूष अर्जुननगर का रहने वाला था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जबकि आरोपी सन्नी यादव, जो पेशे से टाइल्स लगाने का काम करता है, का पिछले तीन सालों से पीयूष के घर आना-जाना था। इसी दौरान सन्नी का पीयूष की बड़ी बहन से प्रेम संबंध बन गया। परिवार शुरू में इससे अनजान था, लेकिन छह महीने पहले पीयूष ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर उसने सन्नी को थप्पड़ मारा और चेतावनी दी कि वह उसकी बहन से दूर रहे। सन्नी ने कबूल किया, “पीयूष ने मुझे कहा था कि जब तक वह जिंदा है, मैं उसकी बहन से शादी नहीं कर सकता। उसी दिन मैंने ठान लिया था कि उसे रास्ते से हटाना ही पड़ेगा।”
एम्स के पूर्व निदेशक की चेतावनी: दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, हवा COVID से भी ज्यादा खतरनाक!
हत्या से पहले की साजिश
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात सन्नी ने प्लानिंग के तहत पीयूष की हत्या की। उसने बताया, “मैं बाजार गया, 75 रुपये की सब्जी खरीदी और पास की दुकान से 20 रुपये का चाकू लिया। पीयूष से मुलाकात के दौरान उसने मुझे फिर बहन से दूर रहने को कहा। इसी पर गुस्से में मैंने चाकू निकालकर उसके सीने में वार कर दिया।” सन्नी ने बताया कि जब पीयूष ने बचाव की कोशिश की तो उसने पेट में दो-तीन बार और वार किए। “वह जमीन पर गिर गया, मुझे लगा मर गया है। फिर मैं वहां से भाग गया। बाद में सुना कि वह अस्पताल में भर्ती है और सुबह जब उसकी मौत की खबर आई तो मुझे सुकून मिला,” सन्नी ने पुलिस को बताया।
पैसों को लेकर भी था विवाद
जांच में यह भी सामने आया कि मार्च 2024 में पीयूष की मां संगीता ने सन्नी से 2.30 लाख रुपये उधार लिए थे, जिनमें से केवल 1.30 लाख लौटाए गए थे। बाकी एक लाख रुपये को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था। सन्नी ने बताया कि पैसों की मांग करने पर पीयूष और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट भी की थी।
धमाके से दहला नोएडा का प्राइवेट अस्पताल, ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से मरीज ने तोड़ा दम
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
एसीपी उपासना पांडे के अनुसार सन्नी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। वह पहले छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है। पीयूष की मां ने ही उस समय शिकायत दर्ज कराई थी। हत्या के बाद सन्नी नोएडा भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे रविवार सुबह करीब 11 बजे सिहानीगेट बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।
कबूलनामा: “मुझे जेल जाने का कोई पछतावा नहीं”
पुलिस के सामने सन्नी ने कहा, “मैं उसे इसलिए मारा क्योंकि वह मेरी शादी में दीवार बन रहा था। अब वह नहीं रहा, मुझे जेल जाने का कोई पछतावा नहीं है।” पुलिस ने आरोपी पर हत्या (IPC की धारा 302) और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।