Chandauli: सैयदराजा विधानसभा सीट से पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को डीएम दरबार में पहुंचकर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी आवेदन या सूचना के उनके असलहा लाइसेंस की जांच और सुरक्षा में तैनात गनर को हटाया जाना पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष का नतीजा है।
मनोज सिंह डब्लू बोले- जान को खतरा
पूर्व विधायक ने डीएम से मुलाकात कर गनर वापस देने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिले में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध और पक्षपातपूर्ण है। डीएम को दिए पत्र में मनोज सिंह डब्लू ने लिखा कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है, और अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर शासन और प्रशासन की होगी।
मीडिया से बात करते हुए डब्लू ने बिना नाम लिए सैयदराजा के वर्तमान विधायक पर सट्टा माफिया और शासन के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है और पुलिस सिर्फ विपक्षी नेताओं को टारगेट करने में लगी हुई है।
गनर हटाने पर भड़के पूर्व सपा विधायक
पूर्व विधायक ने कहा, ‘मेरा लाइसेंस जांच के नाम पर रोका गया, गनर वापस ले लिया गया। ऐसे में मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। पुलिस-प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।’ उन्होंने भरोसा जताया कि डीएम से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है और उम्मीद है कि सुरक्षा व्यवस्था को जल्द बहाल किया जाएगा।
ज्ञात हो कि मनोज सिंह डब्लू 2012 से 2017 तक सैयदराजा से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं। 2012 के चुनाव में उन्होंने बाहुबली नेता और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह को हराकर सीट जीती थी। हालांकि 2017 में बृजेश सिंह के भतीजे और मौजूदा विधायक सुशील सिंह ने उन्हें हराकर विधानसभा पहुंचे। तभी से दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक तनातनी जारी है।
डीएम से की सुरक्षा बहाली की मांग
पूर्व में भी कई बार दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है, लेकिन अब मामला सुरक्षा और जान की आशंका तक पहुंच चुका है। डब्लू ने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर वर्तमान विधायक और उनके संरक्षक जिम्मेदार होंगे।
डब्लू का कहना है कि राजनीति में विरोध स्वीकार है, लेकिन यदि शासन सत्ता का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए किया जाएगा, तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

