पूर्व गृह राज्य मंत्री और पूर्व सांसद खीरी ने की रेल मंत्री से मुलाकात, लखीमपुर में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर हुई चर्चा

लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात की। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 June 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने खीरी जनपद के रेल सुविधाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

मैलानी-नानपारा ब्रॉडगेज लाइन के निर्माण कार्य पर हुई चर्चा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सांसद ने विशेष रूप से मैलानी-नानपारा ब्रॉडगेज लाइन के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना न सिर्फ क्षेत्रीय संपर्क को सुदृढ़ करेगी, बल्कि तराई अंचल के आर्थिक व सामाजिक विकास में भी सहायक होगी।

सांसद ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की भी रखी मांग
बता दें कि इसके अतिरिक्त सांसद ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन से संचालित ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की भी मांग रखी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर जैसे बड़े जिले से सीमित संख्या में ट्रेनें चलने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख शहरों से संपर्क सुगम होगा।

Kheri MP Ajay Mishra Teni and Union Railway Minister Ashwini Vaishnav

खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री ने सुनी सांसद की सारी मांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेल मंत्री वैष्णव ने सांसद की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।सांसद मिश्र ने इस सकारात्मक आश्वासन के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही खीरी की जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

जिले में नहीं है कोई सीधी जाने वाली ट्रेन
बताते चलें कि जनपद से दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों को जाने के लिए कोई सीधा रेल मार्ग नहीं था और ना ही कोई सीधी ट्रेन थी। हाल में ही एक ट्रेन ऐशबाग से दिल्ली के लिए चलाई गई है। दूसरी कोई ट्रेन अभी लखीमपुर खीरी से नहीं चलाई गई है। इसको लेकर पूर्व खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

Location : 

Published :