गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग: मशरूम खाकर 40 छात्र बीमार, 10 की हालत गंभीर

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी हॉस्टल में शुक्रवार को डिनर में परोसे गए मशरूम खाने से 40 एमबीबीएस छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। 10 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 30 को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्टल भेजा गया। जांच जारी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 July 2025, 10:19 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का न्यू यूजी हॉस्टल रविवार देर रात अफरा-तफरी का मैदान बन गया, जब एमबीबीएस के 40 छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर बीमार पड़ गए। हालत बिगड़ने पर 10 छात्रों को तत्काल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि 30 को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्टल भेजा गया। पूरा घटनाक्रम हॉस्टल में शुक्रवार रात से शुरू हुआ, जब मशरूम खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, करीब 400 छात्रों वाले इस हॉस्टल में शुक्रवार को डिनर में मशरूम परोसे गए थे। डिनर के कुछ घंटे बाद ही 15 छात्रों में उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायतें शुरू हो गईं। शनिवार को 15 और छात्र बीमार पड़े, लेकिन छात्रों ने सीनियर्स की सलाह पर दवाएं लेकर खुद को संभालने की कोशिश की। रविवार को जैसे ही 10 और छात्रों की हालत बिगड़ी, हॉस्टल में खलबली मच गई। छात्रों ने देर रात प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल को फोन कर स्थिति की जानकारी दी।

प्राचार्य ने बीमार छात्रों से की मुलाकात

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य खुद दो फैकल्टी सदस्यों को साथ लेकर हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने बीमार छात्रों से मुलाकात की और तत्काल सभी 40 छात्रों को मेडिकल कॉलेज के नेहरू अस्पताल भिजवाया। प्राचार्य ने खुद डॉक्टर्स की टीम के साथ छात्रों की जांच कराई और गंभीर हालत में पाए गए 10 छात्रों को भर्ती करने के निर्देश दिए। बाकी छात्रों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें वापस हॉस्टल भेजा गया।

प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने आशंका जताई है कि मशरूम खाने से फूड पॉइजनिंग हुई है। उन्होंने कहा कि “देर रात जानकारी मिलने पर हॉस्टल पहुंचा तो पता चला कि तीन दिनों में 40 छात्र बीमार हो चुके हैं। सभी का उपचार जारी है और सोमवार को विस्तृत जांच कराई जाएगी।” इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब हॉस्टल मेस की कार्यप्रणाली और भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मामले की जांच की तैयारी की जा रही है ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके।

फिलहाल, हॉस्टल के अन्य छात्र भी दहशत में हैं और मेस में परोसे जाने वाले भोजन को लेकर आशंकित हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार भर्ती छात्रों की निगरानी कर रही है।

Location :