

पत्नी को हमेशा खुश रखने की कसम खाने वाले पति ने ऐसी घिनौनी हरकत की जिसने पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को तार-तार कर दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
फिरोजाबाद में पति बना शैतान
Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से बुधवार को पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मशार और एक दूसरे के भरोसे को तोड़ने वाली बड़ी खबर सामने आयी है। एक युवक ने कोर्ट मैरिज के बाद पत्नी से 15 दिनों तक होटल में दरिंदगी की हदों को पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में एक युवक ने युवती को डरा-धमकाकर कोर्ट मैरिज की। इसके बाद अपने बहनोई व भाईयों की मदद से उसे चंड़ीगढ़ ले गया और एक होटल में लगातार 15 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। जब उसका मन भर गया तो पीड़िता को ट्रेन से वापस भेज दिया।
पीड़िता ने घर आकर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पति ने पत्नी के साथ किया धोखा
पीड़िता की पहचान नारखी क्षेत्र निवासी के रूप में हुई हैं। वहीं आरोपी की पहचान खैरगढ़ के गांव श्यावरी निवासी ब्रजमोहन के रूप में हुई है।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ब्रजमोहन व कौशल अक्सर बीमा के सिलसिले में घर आते थे। एक नवंबर 2024 को ब्रजमोहन और कौशल जबरन उसको जनपद न्यायालय ले गए और डराकर कोर्ट मैरिज कर ली। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
30 अप्रैल 2025 को रास्ते में ब्रजमोहन का भाई ओमकार तथा बहनोई प्रताप निवासी लोधीपुरम थाना उत्तर जबरन टूंडला स्टेशन ले गए और ट्रेन से चंडीगढ़ भेज दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ब्रजमोहन ने उसे 15 दिन तक होटल में रखकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिटाई भी की। आरोपी ने उससे सोने की अगूंठी, गले की सोने की चेन तथा पायल जबरन उतरवा लीं और सात जून 2025 को ट्रेन से वापस भेज दिया।
घर आकर उसने आपबीती मां को बताई। इसके बाद थाने जाकर प्रार्थना पत्र दिया तो कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दूसरी तरफ मामले में नामजद आरोपी ब्रजमोहन ने 13 मई को ट्वीट कर बताया था कि युवती ने अपनी मर्जी से उसके साथ 1 अक्तूबर 2022 को कोर्ट मैरिज व पांच मई 2025 को मंदिर में शादी कर ली थी। साथ ही उसने यह भी लिखा था कि युवती के घरवाले उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।
उनसे बताया कि युवती ने अपनी मर्जी से उसके साथ शादी की है।