

प्रदर्शनी में अचानक आग भड़क उठी, क्या है आग लगने की असल वजह जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रदर्शनी में हुआ ब्लास्ट ( सोर्स - इंटरनेट )
बदायूं: शहर के गांधी ग्राउंड में सोमवार भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां लगी एक प्रदर्शनी में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानों में रखे 8 एलपीजी सिलेंडर भी एक के बाद एक धमाकों के साथ फट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस बड़ी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। प्रदर्शनी में लगी एक दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में मौजूद ज्वलनशील सामानों ने आग को तेजी से फैलने में मदद की। कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास की 20 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकानों से उठती लपटें और धुएं का गुबार देखकर आस-पास के रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों और धमाकों को देखकर व्यापारियों की आंखों के सामने उनका सब कुछ जलता रहा, लेकिन वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। व्यापारी मौके पर छटपटाते और सामान बचाने की कोशिश करते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की तीन और गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है। वहीं, स्थानीय लोग ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं। जिससे इस दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। साथ ही सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है।