मेरठ में अग्निकांड: सिलेंडर लीक होने से हुआ हादसा, बबीता का घर हुआ खंडर

घटना रात करीब 9 बजे की है। जब मकान में किराए पर रह रहे राकेश नामक व्यक्ति खाना बना रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 May 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

मेरठ: बुधवार देर रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नंगला ताशी स्थित अशोक नगर मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की रसोई में सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 9 बजे की है। जब मकान में किराए पर रह रहे राकेश नामक व्यक्ति खाना बना रहा था। तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अशोक नगर मोहल्ले में स्थित मकान बबीता नामक महिला का है। जो मूल रूप से सरधना के गांव खेड़ा की रहने वाली हैं। उन्होंने यह मकान अपने ही गांव के निवासी राकेश को किराए पर दे रखा है। बुधवार की रात राकेश रसोई में खाना बना रहा था, तभी अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और रसोई में भीषण आग लग गई।

रसोई में धधकती आग से कांपे लोग

आग लगते ही राकेश घबराकर शोर मचाते हुए घर से बाहर भागा और "आग-आग" चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन रसोई में धधकती आग को देखकर पूरे मोहल्ले में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दी। साथ में मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

हो सकता था बड़ा हादसा

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर कंट्रोल जैसे कदम उठाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सिलेंडर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जलते सिलेंडर को उठाकर पास ही बह रहे बड़े नाले में फेंक दिया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि रिहायशी इलाका होने के कारण आसपास के कई मकानों को खतरा था।

काफी सामान जल गया

इस घटना में राकेश की रसोई में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया है, जिससे उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

Location : 

Published :