Fatehpur Accident: खून से सनी सड़क और क्षत-विक्षत शव… थरियांव रोड पर दिल दहला देने वाला मंजर

फतेहपुर के थरियांव- असोथर रोड पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 24 January 2026, 11:17 AM IST

Fatehpur: थरियांव असोथर रोड पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ओवरलोड मोरम लदे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

श्याम नगर के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे थरियांव गांव के श्याम नगर के पास हुई। मृतक की पहचान श्रवेश पासवान (35) पुत्र मोतीलाल पासवान निवासी गांव सातों जोगा थाना असोथर के रूप में हुई है। श्रवेश अपने परिवार के साथ एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Fatehpur News: हरदासपुर गांव में धर्म परिवर्तन की कोशिश नाकाम, पुलिस ने दो वांछित आरोपी पकड़े; जानें क्या है मामला ?

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था युवक

परिजनों ने बताया कि श्रवेश पासवान शनिवार सुबह अपने पिता मोतीलाल पासवान और भाई के साथ बाइक से फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बेला बरौहा जा रहा था। वहां उसकी मौसी के बेटे का अंतिम संस्कार होना था। पिता और भाई एक बाइक से आगे चल रहे थे, जबकि श्रवेश पीछे अपनी बाइक से अकेले आ रहा था।

घटनास्थल पर जुटी भीड़

पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

जब श्रवेश थरियांव गांव के श्याम नगर के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ओवरलोड मोरम लदे ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रवेश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही थरियांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

परिवार में मचा कोहराम

श्रवेश पासवान की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सोनी पासवान, बेटी पलक और बेटा छोटू का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि श्रवेश परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था, जिसकी मौत से घर की जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ गया है।

चार भाइयों में एक था श्रवेश

मृतक श्रवेश चार भाइयों में एक था। उसके भाइयों में ब्रजेश, चंद्र कुमार, शिवकुमार और राजकुमार शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

Fatehpur News: टूटी सड़क पर CNG ऑटो पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल, राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत

ओवरलोड वाहनों पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर ओवरलोड वाहनों की समस्या पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 24 January 2026, 11:17 AM IST