Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, लाखों के जेवर भी ले गई साथ

फतेहपुर के एक गांव में एक विवाहिता तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला अपने ससुराल से करीब 3 से 4 लाख रुपये के जेवर भी साथ ले गई है। प्रेमिका पहले से एक बच्चे की मां है, जबकि प्रेमी तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर: शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, लाखों के जेवर भी ले गई साथ

Fatehpur: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ारवर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला अपने ससुराल से करीब 3 से 4 लाख रुपये के जेवर भी साथ ले गई है।

बताया जा रहा है कि विवाहिता का गांव के ही एक शादीशुदा युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका पहले से एक बच्चे की मां है, जबकि प्रेमी तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता के पति जुगेन्द्र ने बताया कि वह कुछ समय पहले दुबई से वापस आया था और कुछ दिनों के लिए रोजगार के सिलसिले में मुंबई चला गया था। उसी दौरान उसकी पत्नी अपने मायके गुलामीपुर हटवा, थाना सैनी, जनपद कौशांबी चली गई थी।

जुगेन्द्र के अनुसार, भागने से पहले पत्नी ने मायके से ही उससे अपने बैंक खाते में दस हजार रुपये मंगवाए थे। अनुमान है कि महिला करीब 3 से 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर अपने साथ ले गई है।

घटना के बाद पीड़ित पति ने सुल्तानपुर घोष थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जुगेन्द्र ने बताया कि पत्नी के इस कदम से परिवार पूरी तरह टूट चुका है और बच्चे मानसिक रूप से आहत हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही फरार महिला और उसके प्रेमी को तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version