Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Waterlogging: तेज़ बारिश से फतेहपुर के कई इलाकों में जलभराव, सड़कें पानी में डूबीं

बीती रात को फतेहपुर जिले में तेज़ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण मुख्य मार्गों पर भी आवागमन प्रभावित रहा। बिंदकी कस्बे के बाजार में फुटपाथ और दुकानों के सामने पानी भर जाने से व्यापारियों को खासी दिक्कत हुई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Waterlogging: तेज़ बारिश से फतेहपुर के कई इलाकों में जलभराव, सड़कें पानी में डूबीं

Fatehpur: बीती रात को फतेहपुर जिले में तेज़ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। चौडगरा, बिंदकी और जहानाबाद कस्बों की सड़कें पानी में डूब गईं। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण मुख्य मार्गों पर भी आवागमन प्रभावित रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौडगरा ओवरब्रिज के नीचे जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। चौडगरा-बकेवर मार्ग पर बने बड़े गड्ढे पानी से लबालब हो गए हैं। बिंदकी कस्बे के बाजार में फुटपाथ और दुकानों के सामने पानी भर जाने से व्यापारियों को खासी दिक्कत हुई।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बंथरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। अर्जुन कुशवाहा के प्लॉट में खड़े नीम के पेड़ पर बिजली गिर गई। उसी समय पास के एक घर में बैठी 14 वर्षीय गौसिया, पुत्री मुस्तकीम उर्फ छोटे खां, इसकी चपेट में आ गई। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव के मौसम वैज्ञानिक वसीम खान ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी, लिहाज़ा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी रहने की संभावना है।

प्रशासन और मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों। साथ ही, बिजली गिरने के दौरान घरों के भीतर ही सुरक्षित रहें।

Exit mobile version