Fatehpur News: अजरौली कांड को लेकर कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेताओं को पुलिस ने रोका

फतेहपुर में कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया। किसान केशपाल पटेल की हत्या और दो अन्य किसानों पर हमले के मामले को लेकर कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया। फतेहपुर और कौशांबी प्रशासन ने धाता के नारा मोड़ पर भारी पुलिस बल तैनात कर महासभा के नेताओं को रोक दिया।

Fatehpur: फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में किसान केशपाल पटेल की हत्या और दो अन्य किसानों पर हमले के मामले को लेकर कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया। फतेहपुर और कौशांबी प्रशासन ने धाता के नारा मोड़ पर भारी पुलिस बल तैनात कर महासभा के नेताओं को रोक दिया।

महासभा के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल, प्रदेश महासचिव रामसिंह वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. पंकज पटेल समेत कई पदाधिकारियों को मौके पर रोका गया। राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार पटेल समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार अपराधियों को बचा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है और न्याय दिलाने की बजाय आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने आरोपी श्याम पांडे पर विशेष सुविधाएं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को धाता के सरकारी अस्पताल में ड्रिप लगाई गई और थाने में भी उसे वीआईपी सुविधा मिल रही है। उन्होंने इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक पर भी संरक्षण देने का आरोप लगाया।

उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त की रात अजरौली गांव में धारदार हथियार से हमला कर किसान केशपाल पटेल की हत्या कर दी गई थी, जबकि रिटायर्ड सिपाही वीरभान पटेल और किसान रामलखन पटेल गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद से यह मामला राजनीतिक रूप ले चुका है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 31 August 2025, 5:28 PM IST