फतेहपुर हाईवे पर लुटेरों का कहर: नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक पर सुबह-सुबह धावा बोलकर उड़ाया सामान; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बहुआ से दतौली हाईवे पर नकाबपोश लुटेरों ने ट्रकों पर धावा बोलकर सामान और नकदी चोरी की। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद, ट्रक चालकों में दहशत, और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 19 December 2025, 9:20 AM IST

Fatehpur: ललौली थाना अंतर्गत बहुआ चौकी से लेकर दतौली चौकी क्षेत्र तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर नकाबपोश लुटेरे बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दतौली चौकी क्षेत्र के शंकरपुरवा गांव के पास का है, जहां शुक्रवार सुबह ट्रक का शीशा तोड़कर उसमें रखा सामान और नकदी चोरी कर ली गई।

हाईवे पर नकाबपोश लुटेरों का आतंक

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वारदात की जांच शुरू कर दी। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाश ट्रक के शीशे तोड़कर सामान उठा ले रहे हैं। घटना शंकरपुरवा गांव के निकट टाटा मोटर्स कंपनी के पास हुई।

Fatehpur News: भ्रष्टाचार की जांच करने गए थे अधिकारी, प्रधान के समर्थकों ने की जमकर मारपीट

ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह-सुबह खड़े ट्रक लगातार लुटेरों का निशाना बन रहे हैं। एक ट्रक चालक ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि, चोरी की घटनाओं से ट्रक चालकों में डर और दहशत व्याप्त है। "हम सुबह-सुबह ट्रक खड़ा भी नहीं कर सकते।

हाईवे पर चोरी की बढ़ती घटनाएँ (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

ट्रक चालकों में दहशत

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर पुलिस की गश्त पर्याप्त नहीं है। उनका आरोप है कि बावजूद लगातार बढ़ती घटनाओं के, सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन सक्रिय नहीं दिखाई दे रहा। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हमें डर है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़े नुकसान की आशंका है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और कहा कि- हम जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश करेंगे और हाईवे पर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ललौली थाना क्षेत्र में हाईवे चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं। पिछले कुछ महीनों में कई ट्रकों पर नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला है। इनमें से अधिकांश घटनाओं में वाहन चालकों और माल मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

Fatehpur News: फतेहपुर में ट्रक-कंटेनर भिड़ंत से हाईवे पर हड़कंप, फैला डीजल

विशेष रूप से सुबह के समय हाईवे किनारे ट्रकों को खड़ा करने की आदत को देखते हुए सुरक्षा के उपायों की तत्काल आवश्यकता जताई जा रही है। प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 December 2025, 9:20 AM IST