

जनपद फतेहपुर के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में शनिवार की रात एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
फतेहपुर: जनपद फतेहपुर के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में शनिवार की रात एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। घर के अंदर झूला झूल रहे आठ वर्षीय बच्चे ऋषि पासवान की झूले की रस्सी गले में फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम का शव पूरी रात झूले में ही लटका रहा। जब रविवार सुबह परिजनों की नींद खुली, तब घटना का पता चला।
मृतक ऋषि पासवान गांव निवासी छोटकू पासवान का बेटा था। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग जल्दी सो गए थे।
ऋषि खेलते-खेलते घर के अंदर लगे झूले पर झूलने चला गया। इसी दौरान अनहोनी घट गई। झूले की रस्सी बच्चे के गले में उलझ गई और वह फंसकर वहीं झूलता रह गया। रात के सन्नाटे में किसी को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब मां की नींद खुली और वह बेटे को देखने पहुंची, तो झूले पर उसका शव लटका देख चीख निकल गई। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर बिन्दकी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत होता है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि ऋषि एक होशियार और चंचल स्वभाव का बच्चा था। उसकी असमय मौत से गांव के हर घर में मातम पसरा है। लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि खेलता-कूदता बच्चा अचानक दुनिया छोड़ गया।