Fatehpur Crime: बसंती खेड़ा में आम के पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के एक आम के बाग में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 August 2025, 6:42 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के एक आम के बाग में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 50 वर्षीय शिव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने जब बाग में आम तोड़ने के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटक रहा है। पास जाकर देखने पर मृतक की पहचान शिव प्रसाद के रूप में हुई। यह खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि शिव प्रसाद अविवाहित था और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी सामने नहीं आई है, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस हर बिंदु पर गहराई से छानबीन कर रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 5 August 2025, 6:42 PM IST