Site icon Hindi Dynamite News

Hapur Breaking: खेत में घास जलाते वक्त फिसला किसान का पैर, आग में जिंदा जलकर मौत

एक किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल, किसान अपने खेत में सुखी घास को जला रहा था। उसी वक्त उसका पैर फिसल गया और आग में गिरकर उसकी मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Hapur Breaking: खेत में घास जलाते वक्त फिसला किसान का पैर, आग में जिंदा जलकर मौत

हापुड़: बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगली कनोर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में सूखी घास जलाते समय एक बुजुर्ग किसान का अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे जलती हुई आग में गिर गया। आग की लपटों में घिरने के कारण किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, गांव नगली कनोर निवासी एक बुजुर्ग किसान अपने खेत में साफ-सफाई के लिए सूखी घास को आग लगा रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर उसका पैर फिसल गया और वह आग की लपटों में जा गिरा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते और मदद के लिए दौड़ते, तब तक किसान पूरी तरह जल चुका था। गंभीर रूप से झुलसने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हर पहलू से हो रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बहादुरगढ़ थाना पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Exit mobile version