

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में मिलावटी पनीर बनाने और बेचने के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में मिलावटी पनीर बनाने और बेचने के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत तीन अभियुक्तों—मोहम्मद खालिद अंसारी, मोहम्मद सकील और मोहम्मद वहीद—को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ थाना पिपराइच में मुकदमा संख्या 384/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 274, 275, 280 और खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 की धारा 59/63 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पिपराइच के बरईपुर गांव में चल रही एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। इस फैक्ट्री में हानिकारक केमिकल, डिटर्जेंट, मिल्क पाउडर, रिफाइंड तेल, सैकरीन और अन्य जहरीले पदार्थों का उपयोग कर नकली पनीर तैयार किया जा रहा था। यह मिलावटी पनीर न केवल गोरखपुर बल्कि आसपास के जिलों जैसे महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बिहार तक सप्लाई किया जा रहा था।
इस गोरखधंधे से अभियुक्त प्रतिदिन लाखों रुपये की कमाई कर रहे थे, जिससे हजारों लोगों की सेहत खतरे में पड़ रही थी।छापेमारी में बरामद हुआ भारी मात्रा में मिलावटी सामान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 250 किलोग्राम नकली पनीर और 800 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, फैक्ट्री से मिल्क पाउडर, रिफाइंड तेल, सैकरीन, व्हाइटनर और अन्य केमिकल भी बरामद किए गए। यह फैक्ट्री पहले भी 2 मई 2025 को सील की गई थी, लेकिन कमजोर कार्रवाई के कारण यह फिर से शुरू हो गई थी। स्थानीय लोगों की शिकायतों और बदबू के आधार पर पुलिस ने इस बार कड़ा रुख अपनाया और फैक्ट्री को पूरी तरह बंद कर दिया।
खालिद ने करीब एक साल पहले डेयरी शुरू की थी और बाद में नकली पनीर का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई ,पिपराइच थाना प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजीत कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक सचिन पाण्डेय, हेड कांस्टेबल शाहिद खान और कांस्टेबल पप्पू यादव शामिल थे, ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है और अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पनीर और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते समय सावधानी बरतें और विश्वसनीय स्रोतों से ही सामान खरीदें। यह घटना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का गंभीर मामला है,