Etawah News: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया

इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 May 2025, 9:09 AM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सहसों थाना क्षेत्र के टिटावली गांव के पास उस समय हुआ जब श्रद्धालु कचरिया बाबा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के उमरी गांव से 18 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर इटावा के प्रसिद्ध कचरिया बाबा मंदिर पहुंचे थे। दर्शन-पूजन के बाद ये सभी श्रद्धालु अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान टिटावली गांव के पास ढलान पर ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली के नीचे दबकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान रानी देवी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भिंड जिले के उमरी गांव की रहने वाली थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सहसों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ श्रद्धालुओं को निजी वाहन से उनके गांव भेजा गया।

हादसे में घायल लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है

निशा कुमारी पुत्री विनोद, उम्र 17 वर्ष

आशा देवी पत्नी कुलदीप, उम्र 45 वर्ष

संतोषी देवी पत्नी नेकराम, उम्र 55 वर्ष

सावित्री देवी पत्नी विश्राम, उम्र 60 वर्ष

सुषमा देवी पत्नी कल्लू सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने का मुख्य कारण ढलान और वाहन पर अधिक लोगों का सवार होना माना जा रहा है। इस घटना से एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा कैसे सुनिश्चित की जाए।

Location : 

Published :