Etawah Kidnapping: फिल्मी अंदाज़ में युवक का अपहरण, स्विफ्ट कार से भागे बदमाश, बीहड़ में फरार

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब वन विभाग कार्यालय के पास से स्कूटी सवार युवक का कुछ अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 May 2025, 8:57 PM IST
google-preferred

इटावा: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब वन विभाग कार्यालय के पास से स्कूटी सवार युवक का कुछ अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया। पुलिस लाइन से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई घटना ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही जिले की पुलिस सतर्क हो गई और शहर भर में नाकाबंदी कर दी गई। अपहरणकर्ता युवक को स्विफ्ट कार में डालकर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर रोका, लेकिन आरोपी कोतवाली क्षेत्र के काली वाहन मंदिर के पास क्राइम ब्रांच की गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार हो गए।

बीहड़ में घुसी कार, अपहृत युवक मिला सुरक्षित

भागते समय स्विफ्ट कार झाड़ियों में जाकर फंस गई, जिसके बाद आरोपी बीहड़ की ओर भाग निकले। कार से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद से बीहड़ क्षेत्र में पुलिस का सघन तलाशी अभियान चल रहा है।

ड्रोन से निगरानी, आधा दर्जन थानों की फोर्स तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बृजेश कुमार मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसपी, सीओ, क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और छह थानों में इकदिल कोतवाली सिविल लाइन फ्रिंड्स कॉलोनी बढ़पुरा की फोर्स बीहड़ में तलाशी अभियान चला रही है। ड्रोन कैमरों की सहायता से संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

एसएसपी का बयान

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बीहड़ में व्यापक सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Location : 

Published :