Itawa News: गृहप्रवेश की तैयारी कर रही महिला की सड़क हादसे में मौत, पति गंभीर रूप से घायल

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 11:19 AM IST
google-preferred

इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर रविवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ, जब दंपती अपने नवनिर्मित मकान के गृहप्रवेश की तैयारियों के लिए सब्जी खरीदने नवीन मंडी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को उनके मकान का गृहप्रवेश होना था।

जानें पूरा मामला

दरअसल, कृष्णा कॉलोनी कुनेरा निवासी कोमल सिंह रविवार सुबह करीब सात बजे अपनी पत्नी मंजू देवी (40) के साथ सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी लेकर लौटते समय जब वे सर्विस रोड से हाईवे पर चढ़ रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने भूसे से लदे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मंजू देवी ट्रक के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कोमल सिंह दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया।

शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा था। गुस्साई भीड़ ने मृतका का शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। बाद में पुलिस व प्रशासन के समझाने के बाद जाम खुल सका।

मृतका की बहन के बेटे रविकांत ने बताया कि मंजू देवी के पति कोमल सिंह मैनपुरी में एनसीसी कैडेट कोर में ट्रक चालक के पद पर तैनात हैं। वह शनिवार को गृह प्रवेश के लिए छुट्टी पर घर आए थे। रविकांत ने बताया कि मंजू देवी ने अपनी मेहनत और जमा पूंजी से यह मकान बनवाया था और सोमवार को गृह प्रवेश होना था, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले यह हादसा हो गया, जो पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Location :