

तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
घायलों का इस्पताल में चल रहा इलाज ( सोर्स - रिपोर्टर )
एटा: जिले में मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार आयशर डीसीएम और बाइक की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आसपुर-बागवाला रोड स्थित लालडूडवारा गांव के समीप हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मैनपुरी जिले के चिटुआ गांव निवासी अवधेश, भूपेंद्र और नरवीर एक ही बाइक पर सवार होकर बागवाला थाना क्षेत्र के किसी गांव में आयोजित दावत में सम्मिलित होने जा रहे थे। जैसे ही तीनों युवक लालडूडवारा गांव के समीप पहुंचे, वैसे ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार आयशर डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मलावन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया। चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक परीक्षण किया, लेकिन बाइक सवार अवधेश की हालत अत्यंत गंभीर थी। कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन में मचा कोहराम ( सोर्स - रिपोर्टर )
अवधेश की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, उनके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल भूपेंद्र और नरवीर का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Etah में तेज रफ्तार DCM ने छीनी जान, हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम#etahnews #roadaccidentnews #UPPolice pic.twitter.com/BfdPfdhDUk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 8, 2025
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
No related posts found.