Crime In Eath: एटा में देर रात अचानक घटी घटना से मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

एटा एक गांव कुबड़ी चिलमापुर में बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार ली। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या थी वजह

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 June 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

एटा: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के सकीट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुबड़ी चिलमापुर में बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार ली। इस सनसनीखेज घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के बीच कोहराम मच गया। घायल युवक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, युवक का नाम सचिन है, जो दिल्ली के एक होटल में नौकरी करता है। वह कुछ दिन पहले अपने गांव आया हुआ था और शनिवार को उसे दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन जाने से ठीक पहले उसने अचानक खुद को गोली मार ली, जिससे पूरा परिवार स्तब्ध रह गया।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने सचिन की हालत को गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सकीट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से गोली चलाने में प्रयुक्त देशी तमंचा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के प्रयास के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का भी कहना है कि उन्हें सचिन की मानसिक स्थिति को लेकर कोई विशेष समस्या नहीं दिख रही थी। वह सामान्य रूप से घर आया और अगले दिन दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था। ऐसे में उसका अचानक खुद को गोली मार लेना एक रहस्यमयी कदम माना जा रहा है।

सकीट थाने के प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “युवक की हालत गंभीर है, अभी उसके बयान नहीं लिए जा सके हैं। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह आत्महत्या का प्रयास है या कोई अन्य कारण है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।”

Location : 

Published :