Etah News: निर्माणाधीन मकान में मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

निर्माणाधीन मकान में मासूम की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में पसरा मातम, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 7 June 2025, 8:59 PM IST
google-preferred

एटा: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित भगीपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार को खेलते समय एक मासूम बच्चा निर्माणाधीन मकान के खुले गटर में गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया, जबकि पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, भगीपुर निवासी दुष्यंत का 6 वर्षीय पुत्र आरव घर के सामने खेल रहा था। वहीं पास में एक निर्माणाधीन मकान का गटर खुला हुआ था। खेलते-खेलते आरव असंतुलित होकर उस गटर में गिर गया, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।

गटर में मिला शव

कुछ देर तक जब आरव नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आस-पास के क्षेत्रों में तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन काफी चिंतित हो उठे। तभी किसी की नजर निर्माणाधीन मकान के गटर में तैरती हुई चप्पल पर पड़ी। शक होने पर लोगों ने गटर में झांककर देखा तो वहां आरव का शव मिला।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हड़कंप मचते ही परिजन तत्काल उसे निकालकर मेडिकल कॉलेज एटा की इमरजेंसी यूनिट ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आरव को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मोहल्ले में शोक की लहर

हृदयविदारक इस हादसे के बाद परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई और बिना पोस्टमार्टम कराए ही मासूम का शव मेडिकल कॉलेज से घर ले गए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।

प्रशासन और मकान मालिकों की लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन मकानों के गटर और गड्ढों को खुले छोड़ देने पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह प्रशासन और मकान मालिकों की लापरवाही का नतीजा है, जिससे एक मासूम की जान चली गई। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। फिलहाल, पुलिस को सूचना दिए जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। अगर परिजन चाहें तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह दर्दनाक घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख गई है।

Location : 

Published :