एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

एटा में डबल मर्डर (Img Source: Google)
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला थाना जैथरा क्षेत्र के गांव गढ़ी सुहागपुर का है, जहां प्रेमिका से मिलने आए युवक को परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद गुस्से में आकर युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया।
पुलिस के मुताबिक, युवक की मौके पर ही निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के कुछ समय बाद प्रेमिका की भी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग दहशत में हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में मौजूद परिजनों ने युवक और युवती को एक साथ देख लिया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मामला हिंसा तक पहुंच गया। आरोप है कि पहले प्रेमी की हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के इरादे से प्रेमिका को भी मौत के घाट उतार दिया गया। हालांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच कर रही है।
वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमी के शव का बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी ने घटना को बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। घटना के बाद से ही आरोपी परिजन मौके से फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी। फिलहाल पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि किसी तरह का तनाव या कानून व्यवस्था की समस्या न हो।