

रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस में बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों लोग डलमऊ क्षेत्र में एक महिला से लूट के मामले में शामिल थे।
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Raebareli: रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस में बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों लोग डलमऊ क्षेत्र में एक महिला से लूट के मामले में शामिल थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, डलमऊ थाना क्षेत्र इलाके के गौतमन का पुरवा गाँव के पास देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। रात करीब 2:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां से भागने की फिराक में हैं। तो पुलिस ने इसी बीच ग्राम गौतमन का पुरवा मजरे चक मलिकबीटी रोड के पास चैकिंग लगा दी। मोटरसाइकिल से जा रहे तीन लोगों ने डलमऊ पुलिस को देखकर भागना शुरू कर दिया। इनमें से एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई।
इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते बताया कि इस ऑपरेशन में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे अनुराग उर्फ कन्हैया त्रिपाठी पुत्र बृजमोहन त्रिपाठी ग्राम धमनी खेड़ा मजरे रामपुर मझी गवां थाना सरेनी, राकेश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी कुंजा का पुरवा मलके गांव थाना सरेनी और दीपक त्रिपाठी पुत्र कमलेश कुमार त्रिपाठी ग्राम नरेंद्रपुर थाना सरेनी को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि तीनों में से अभियुक्त दीपक त्रिपाठी ने पुलिस पर फायर किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसके बाद इसके दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर 7 जुलाई को चौकी घुरवारा के आगे रायबरेली रोड पर सावित्री देवी का लूटा हुआ मोबाइल, छीना हुआ पर्स, दो अदद चाबी सावित्री देवी का इलाज का पर्चा व 5820 रुपए के साथ-साथ एक अदद तमंचा 315 बोर, 315 बोर का कारतूस व खाली खोखा कारतूस भी पुलिस को बरामद हुआ है।
इसके अलावा एक अदद हीरो एक्सट्रीम बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। उन्होंने बताया कि दीपक त्रिपाठी जो कि मुठभेड़ में घायल हुआ था उसको उपचार के लिए सीएचसी डलमऊ भेजा गया था। वहां से चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम का कोई भी कर्मी घायल नहीं हुआ है।
Crime in Gorakhpur: जमीन बैनामा के नाम पर 2.15 लाख की ठगी, गोरखपुर में दो युवकों पर केस दर्ज