

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले से मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। पूरा मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा पुल का है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले से मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। पूरा मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा पुल का है। जब पुलिस की एक टीम ने दो संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। घायल बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में बदमाशों ने अपनी पहचान हनी वर्मा और अनुज वर्मा के रूप में बताई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
दोनों बदमाश अनूपशहर क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटना में वांछित थे और पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिससे आशंका है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
सीओ अनूपशहर रामकरन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों अपराधी शातिर हैं और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है।
इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साबित किया है कि बुलंदशहर पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है।