

बुलंदशहर में बुधवार देर रात पुलिस की गश्त के दौरन गौकशों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एनकाउंटर में घायल बदमाश
बुलंदशहर: जनपद में बुधवार देर रात पुलिस की गश्त के दौरन गौकशों से मुठभेड़ हो गई। कोतवाली खुर्जा देहात पुलिस जब आग के बाग के पास गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को कुछ संदिग्धों और रोशनी दिखाई पड़ी।
पुलिस जैसे ही पास पहुंची बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरु कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान खुर्जा नगर के मोहल्ला शेख साहिबान निवासी अय्युब पुत्र बाबू खान के रूप में हुई। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल, बाइक, एक जिंदा गोवंश और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश ने 24-25 मई की रात थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर दौलत बम्बे के पास गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था।
एसपी देहात बुलंदशहर डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया पुलिस को गश्द के दौरान दो बदमाश दिखाई पड़े जिन्हाने पास जाने पर पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गौकश के पैर में लगी जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
तीन दिन पहले भी हुई थी लुटेरे से मुठभेड़
बुलंदशहर में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। थाना कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम ने 1-2 जून की रात हजरतपुर बम्बे के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।
जहांगीराबाद की तरफ से बाइक पर आ रहे संदिग्ध को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। वह नहीं रुका और भागने लगा। कुछ दूर जाकर उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी।
घायल बदमाश की पहचान अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के रहने वाले इमरान के रूप में हुई थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, लूट का मोबाइल फोन और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई थी।