मेरठ में अदा की ईद-उल-अजहा की नमाज: देश की अमन शांति के लिए की गई दुआ, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

मेरठ में ईद उल अजा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से बनाया गया और नमाज अदा के बाद कुर्बानी की। पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें डायनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 June 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

मेरठ: आज पूरे भारत में बकरीद मनाई जा रही है, ऐसे में उत्तर के मेरठ में ईद-उल-अजहा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस खास अवसर पर आज कुल 487 ईदगाह और 981 मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इनमें मेरठ में 164 ईदगाह और 515 मस्जिदें शामिल हैं। बता दें कि इन सभी ईदगाहों पर शनिवार की सुबह 7:00 बजे ईद उल अजा की नमाज अदा की गई। वही इस मौके पर हर ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात रही।

सभी ने देश की अमन शांति के लिए की दुआ
डाइनामाइट न्यूज़ कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित गांव सिंघावली में ईद गाह पर नमाज अदा के दौरान गांव सिंघावली और आसपास क्षेत्र के सभी लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे‌। ईदगाह में कारी अहमद साहब ने नमाज अदा कराई उसके बाद उन्होंने सभी से देश की अमन शांति के लिए दुआ कराई और सभी से कहा कि सभी शांतिपूर्ण भाईचारे से बकरा ईद का त्यौहार मिलजुल कर बनाएंगे।

एक-दूसरे को दी ईद की बथाई
नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने ईद के बाहर एक दूसरे को ईद की बधाई दी और एक दूसरे को गले लगाया। इस मौके पर गांव सिंघावली के रहने वाले समाज सेवक मुखिया राहत ने डायनामाइट न्यूज़ चैनल का धन्यवाद किया और चैनल के माध्यम से सभी मेरठ वासियों ओर क्षेत्र के वासियों को बकरा ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

समाज सेवक ने मुस्लिम समाज से की अपील
समाज सेवक ने मुस्लिम समाज के सभी भाइयों से यह अपील की कि खुले में कुर्बानी ना करें जिससे दूसरे समाज के लोगों को कोई दिक्कत परेशानी न उठानी पड़े और शांतिपूर्ण ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मिलकर बनाएं। इस मौके पर अफजाल प्रधान, तस्लीम मुखिया, मोहसिन खान, रिफाकत एडवोकेट, शादाब खान, समीर मुखिया, अते मोहम्मद, मुखिया तहजीब, सनौवर चौधरी, नईम चौधरी, मुखिया अशरफ, निज़ाकत चौधरी आदि मौजूद रहे।

मेरठ में ईद की नमाज के लिए सुरक्षा व्यवस्था
मेरठ में ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए 49 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैनात की गई हैं। वहीं 8 एएसपी, 25 सीओ, 95 इंस्पेक्टर, 820 सब इंस्पेक्टर, 1250 हेड कांस्टेबल, 1635 कांस्टेबल, 1005 होमगार्ड और पीआरडी जवानों के साथ-साथ PAC की दो कंपनियां भी ड्यूटी पर लगी। ड्रोन कैमरों का उपयोग करके संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की जांच और मरम्मत कराई जा चुकी है।

Location : 

Published :