उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां इसी कड़ी में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेली जनपद की थाना बहेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

बहेड़ी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां इसी कड़ी में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेली जनपद की थाना बहेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्रीय गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 54.46 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 12 दिसंबर 2025 को की गई। थाना बहेड़ी पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान रामलीला मैदान, कस्बा बहेड़ी के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। रात करीब 22:45 बजे मौके से मो. तस्लीम पुत्र इलियास, निवासी अब्बास नगर, कस्बा बहेड़ी, उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
AY on AI: बिना तार के बिजली आपूर्ति और AI के यूज पर जानिये क्या बोले अखिलेश यादव
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा नियमानुसार की गई तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 54.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद नशीले पदार्थ के आधार पर थाना बहेड़ी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्मैक को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह स्मैक की बिक्री कर अपना जीवनयापन करता था। पूछताछ में उसने अपने कृत्य को गलत मानते हुए माफी भी मांगी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी एक आपराधिक मामला दर्ज रहा है, जिससे उसकी संलिप्तता की पुष्टि होती है।
सड़क किनारे लोहे के ग्रिल से लटका मिला शव, आधार कार्ड से हुई पहचान; इलाके में सनसनी
यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी के नेतृत्व में की गई। पुलिस अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की है।
इस सफल अभियान में उप निरीक्षक शिव कुमार मिश्र, कांस्टेबल विंकित सोलंकी, कांस्टेबल विशेष खोखर, कांस्टेबल नगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विशु बालियान तथा कांस्टेबल विशाल कुमार शामिल रहे।
दूध से भागते हैं बच्चे? इस घरेलू ड्राई फ्रूट पाउडर से बनाएं सुपरहेल्दी ड्रिंक… बन जाएगा फेवरेट
पुलिस का कहना है कि जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।