Drug Smuggling: भारत-नेपाल सीमा पर आधी रात को लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ से तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 October 2025, 2:09 PM IST

Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा पर नशे के कारोबार को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। रविवार की देर रात ठूठीबारी थाना पुलिस, एसएसबी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। टीम ने भरवलिया कब्रिस्तान के पास नेपाल से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 245 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

Maharajganj Accident: विसर्जन से लौट रहे बाइक सवारों ने मारी टक्कर, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से अवैध रूप से चरस लाकर भारतीय बाजार में बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से चरस बरामद हुई।

महराजगंज में फर्जी शपथपत्र बनाकर पेट्रोल पंप डीलरशीप हड़पने की साजिश, जालसाजी का मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ से तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 

भारत और नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है, जो पाँच भारतीय राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम से जुड़ी हुई है। इस सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पर है। एसएसबी का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बनाए रखना और अवैध गतिविधियों, जैसे मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों को रोकना है।

एसएसबी का मुख्य कार्य और रणनीतियां

एसएसबी के जवानों द्वारा सीमा पर चौबीसों घंटे गश्त की जाती है। इसके अलावा इनकी निगरानी व्यवस्था बहुत मजबूत है, जो अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से तैनात रहती है। एसएसबी के जवान सीमा के विभिन्न हिस्सों पर निगरानी रखते हैं और कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर त्वरित कार्रवाई करते हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 October 2025, 2:09 PM IST