

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने चंदापुर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। उनके सामने भूमि पर अवैध कब्जे, मारपीट, ग्रामीण चक मार्ग, आपसी रंजिश, महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित शिकायतें आयीं। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें
Raebareli: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने चंदापुर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। उनके सामने भूमि पर अवैध कब्जे, मारपीट, ग्रामीण चक मार्ग, आपसी रंजिश, महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित शिकायतें आयीं। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। जिससे कि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी देखा। कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादो को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार महराजगंज मंजुला मिश्रा सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार ब्लाक सभागार राही रायबरेली मे दिव्यांगजन सशक्तीकरण के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे दिव्यांग जन सशक्तीकरण के अधिकारी व मेडिकल की टीम तथा ब्लाक के सभी कार्मिकों ने उपस्थित होकर कैम्प में दिव्यांग जनो का चिन्हीकरण कराने में सहयोग प्रदान किया।
Bihar Gang Rape: बिहार में मानवता की हदें पार, बेहोश हालत में पड़ी महिला के साथ ये क्या किया
सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) दिनेश कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 17 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ जिसमें से 01 कान मशीन एवं 07 लोगो को ट्राई साइकिल 04 व्हील चेयर 2 मोटर ट्राई साइकिल एवं 03 यू०डी०आई०डी० कार्ड को देने हेतु चिन्हीकरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण शिवाशु सिंह, कल्पना श्रीवास्तव साइकोलाजिस्ट, वरिष्ठ सहायक शशी देवी आदि उपस्थित रहे।
17 सांसदों को मिलेगा ‘संसद रत्न’ सम्मान, जानिए कौन-कौन हैं ये दमदार चेहरे और क्या किया ऐसा खास?