रायबरेली में चला SP का हंटर, एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला; देखें लिस्ट
रायबरेली में देर रात पुलिस महकमे में भूचाल आ गया। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने एक झटके में 13 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। कोतवालों के कार्यक्षेत्र बदले गए, कई लाइन हाजिर भी हुए। ये कार्रवाई अचानक क्यों हुई? इसकी असली वजह अभी पर्दे में है।