

नशीले पदार्थ की रोकथाम के लिए रायबरेली में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। पढिये पूरी रिपोर्ट
जिला स्तरीय बैठक
Raebareli: डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नशीले पदार्थो की तस्करी एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में नशीली दवाओं एवं ड्रग के दुरुपयोग को रोकने, जिले में अफीम या भांग की फसल की अवैध खेती एवं भंडार, संलिप्त लोगों का व्यपवर्तन, प्रतिबंधित दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी मुख्य एजेंडा रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम ने इस संबंध में किए जाने वाले कार्यवाही की जानकारी लेते हुए अवैध तरीके से अफीम के उत्पादन होने की संभावना पर निगरानी रखने, ड्रग व नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाए।
डीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों/अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान करने व नशीले पदार्थो के अवैध व्यवसाय को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया के जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगो को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक भी करते रहे।
बैठक में एडीएम (प्र) सिद्धार्थ, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसीएमओ डॉ अरविंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।श्रम कल्याण विभाग के आयुक्त आर.एस. वर्मा बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीड़ी बनाने वाले परिवार के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप आवेदन हेतु विशेष कैंप का आयोजन कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके बाद आयुक्त ने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज, वसी नकवी इंटर कॉलेज, एमएम पब्लिक स्कूल दरीबा, कंपोजिट प्राथमिक बालिका विद्यालय किला, अपर प्राइमरी स्कूल किला बालिका, वसी नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज, समेत सरकारी तथा अन्य सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर रहे कार्डधारक मजदूर परिवारों के बच्चों से संवाद किया और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति के फार्म भरने के बारे मे जानकारी दी और बताया कि इस तरह का कैंप बीड़ी श्रमिक औषधालय त्रिपुला मे प्रत्येक कार्य दिवस में लगता रहेगा।
इस अवसर पर बीड़ी श्रमिक औषधालय के डॉक्टर अखिल एस और उनका स्टाफ मौजूद रहा। आयुक्त वर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि श्रमिक परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा और छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलें, जिससे उनका भविष्य संवर सके।