

उत्र प्रदेश में बड़े स्तर पर जिला जजों के तबादले किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
औरैया, संभल समेत कई जिलों के जिला जज बदले गेय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को सरकार ने बड़े स्तर पर कई जिला जजों का तबादला कर दिया है। राज्य में कुल 40 जनपदों के जिला जजों का तबादला किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश में औरैया, संभल, महोबा, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद के जिला जजों का तबादला किया गया है।
औरैया, संभल, महोबा, बिजनौर, झांसी, मुरादाबाद के अलावा रामपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, बलरामपुर, इटावा, बहराइच, वाराणसी, मेरठ, महराजगंज, बांदा, पीलीभीत, आगरा, बागपत, हापुड़, नोएडा, अमरोहा, गोंडा, फिरोजाबाद, गोरखपुर, रमाबाई नगर, बदायूं, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुज्जफरनगर, गाजियाबाद, भदोही, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, कौशांबी, मथुरा, देवरिया, हाथरस, श्रावस्ती, कैराना के जिला जज भी बदले गये हैं।